कार्यालयीन शब्दांवली

कार्यालयीन शब्दांवली

All | A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
There are currently 114 names in this directory beginning with the letter W.
waiting list
प्रतीक्षा सूची

waiting list is prepared
प्रतीक्षा सूची बनायी गयी है

waiting list may be renewed
प्रतीक्षा सूची को नवीकृत किया जाए

waive
अधित्याग करना, छोड देना

waiver
अधित्याग, अधित्यजन

wards
अभिभावक

warehouse
गोदाम, भांडागार

warning is given
चेतावनी दी जाती हैदी गयी है

warrant
वारंट, अधिपत्र

warrant of precedence
पूर्वता अधिपत्र, पूर्वता वारंट

warranty
वारंटी

washing allowance
धुलाई भत्ता

watch and ward
पहरा व निगरानी

watchdog
निगरानी करनेवालाहितप्रहरी

ways and means committee
अर्थोपाय समिति

we advise having compiled with the requirements
हम सूचित करते हैं कि अपेक्षाओं की पूर्ति कर दी गयी हैका पालन किया गया है

we advise having sent a telex no....dated...... in the matter referred to therein
हम सूचित करते हैं कि उसमें उल्लिखित विषय पर दिनांक..... का टेलेक्स संख्या ......भेज दिया गया है

we are not concerned with this
इससे हमारा संबंध नहीं है

we are pleased to inform you
हम आपको यह सहर्ष सूचित करते हैं

we have carefully considered your request but regret that it cannot be acceded to
हमने आपके अनुरोध पर सावधानी से विचार किया है, परंतु खेद है कि उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता

we may take further action as soon as a reply is received from the party
जैसे ही पार्टी का उत्तर मिल जाए हम आगे की कार्रवाई करेंपार्टी का उत्तर मिलते ही हम आगे की कार्रवाई कर सकते हेऐं

we need not pursue the matter further
हमें इस विषय को आगे बढाने की आवश्यकता नहीं है हमें इस विषय पर और कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है

we propose the following course of action
हम निम्न प्रकार की कार्रवाई का प्रस्ताव करते है

we regret
हमें खेद है

we regret that we cannot help you in this regard/matter
हमें खेद है कि इस संबंध मेंमामले में हम आपकी कोई सहायता नहीं कर सकते

we shall be glad if you will kindly advise us the circumstances under which the action has been taken
कृपया आप हमें उन परिस्थितियों से अवगत करायें जिनमें उक्त कार्रवाई की गयी है

we shall be glad if you will personally look into the matter and arrange to forward the data/information urgently
कृपया आप इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लें और आंकडेसूचना तुरंत भिजवाने की व्यवस्था करें

we shall be glad if you will please advise us of the decision
कृपया आप हमें निर्णय अवगत कर दें

we shall be glad to be advised of the position
कृपया हमें स्थिति से अवगत करा दें

we shall revert to the subject on receipt of the reply of the party
पार्टीकासे उत्तर मिलनेपर इस विषयपर पुनः आपको लिखेंगे

wear and tear
टूट फूट

weed out
छटाई करनानिराई करना

weekly arrear statement
बचे हुए कामोंका साप्ताहिक विवरण

weekly arrears statement
बकायाशेष कार्य का साप्ताहिक विवरण

weekly return
साप्ताहिक विवरणी

weightage
महत्त्व, बलभार, भारांक

welcome addresss
स्वागत भाषण

well in time
काफी समय पहले

wetware
मस्तिष्क कम्प्यूटर यंत्र में प्रयोग किये जाने वाले साफ्टवेयर को तैयार करनेवाला मानव मस्तिष्क

whatever may be the circumstances
जो भी परिस्थितियाँ हो, चाहे परिस्थितियाँ कुछ भी हो

when occasion arises
जब समयावसर आए, समय आनेपर

when required
जब अपेक्षित हो, आवश्यक हो

whenever found
जब कभी मिलेजब भी प्राप्त हो

whenever it is found necessary
जब कभी यह आवश्यक समझा जाए

whereabouts
ठौर ठिकाना, अता पता

whereas it was his duty to be present in time
जब कि समय पर उपस्थित होना उनका कर्तव्य था

wherever applicable
जहाँ भी लागू हो

wherever appropriate
जहाँ भी उपयुक्त हो

wherever found
जहाँ कहीं मिले

which will have the effect
जिसका प्रभाव होगा

whichever is earlier
जो भी पहले हो

while reiterating our earlier instructions, we advise that
अपने पूर्व अनुदेशों को दोहराते हुए हम सूचित करते हैं कि

whip
सचेतक

whole time
पूर्ण कालिक

whole time employee
पूर्णकालिक कर्मचारी

wholly dependent
पूर्णतः आश्रित

wholly or partly
पूर्णतः या अंशतः

wholly responsible
पूर्णतः उत्तरदायीजिम्मेदार

Wide Area Network
व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्क जब कम्प्यूटर नेटवर्क दूरसंचार के चैनलों जैसे टेलीफोन लाइनें, कैबल या उपग्रह चैनलों से जोड दिया जाता है तो उसे व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्क या वैन कहते है WAN

will apply to all
सब पर लागू होगा

will be advised
सूचित किया जाएगा

will be dealt with severely
कठोर कार्रवाई की जायेगी

will be declared disqualified
अयोग्य घोषित किया जायेगा

will not reimburse any expenditure incurred by him/her
उनके द्वारा किये गये किसी व्यय की प्रतिपूर्ती नहीं की जाएगी

will range from.......to.....
.....से......के बीच होगा

will you please refer to your D.O. letter No......dated....
कृपया आप ...के संबंधमें दिनांक.... का अपना अर्ध शासकीय पत्र देखें

wipro
विप्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर की बिक्री करने वाली कम्पनी

with compliments from
साभिवादन, अभिवादनसहित, मानार्थ

with reference to
......के संदर्भ मेंके संबंध मेंके प्रसंग में

with reference to his application dated .....for the post of ... Shri/Smt./Kum... is offered appointment to .....
.....के पद के लिए श्रीश्रीमतीकु ...के दिनांक....के आवेदन पत्र के संदर्भ में उन्हें ....के रुप में नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा जाता है

with reference to the correspondence resting with your letter No......dated.......
दिनांक.....के आपके पत्र संख्या....के साथ हुए पत्राचार के संदर्भ मेंके संबंध में......के बारे में

with regard to
....के बारे मेंके संबंध में

with regards,
सादर

with respect to
......के संबंध में

with retrospective effect
पूर्वव्यापी प्रभाव सहित

with the concurrence of
की सहमति से

with the conveniance of
की मौन सहमति से

with the remarks
टिप्पणियों के साथ

with the result that
इसके परिणामस्वरुप, परिणामतः

withdrawal
वापसी

withdrawal form may be obtained from....
...से आहरण फॉर्म प्राप्त किया जाएले लिया जाए

withhold
रोक लेना

withholding increment
वेतनवृद्धि रोकना

within the time limit
समय सीमा के भीतर

without any further reference
और कुछ लिखे बिनाबिना और किसी पत्राचार के

without delay
अविलंब

without fail
अवश्य ही

without limit
बिना सीमा के

without prejudice to the claims of seniors
वरिष्ठ कर्मयारियों के दावोंपर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना

withstand
सहन करना

witness
साक्षी, गवाह

word processor
शब्द संसाधक शब्दों को संसाधित करने वाला अर्थात शब्द मिटाने, जोडने, शब्दों में सुधार करने, शब्दों का स्थान बदलने तथा ्न्य सम्पादकीय कार्य करने वाला कम्प्यूटर

wordstar
वर्डस्टार अंग्रेजी में शब्द संसाधन करनेवाला प्रोग्राम

work sheet
कार्य पत्रक

working committee
कार्य समिति

working days
कार्य दिवस, काम के दिन

working hours
कार्य समय, काम के घंटे

working knowledge
कार्यसाधक ज्ञान

working knowledge
कार्यसाधक ज्ञान

workload
कार्यभार

workmanship
कर्म कौशल

worksheet
कार्य पत्रक

workshop
१ वर्कशाप, कर्मशाला २ कार्य गोष्ठी, कार्यशाला

worth
१ मूल्य, योग्यता

worthless
बेकार

worthy
गुणसंपन्न, योग्य

would be responsible for...
.....के लिए उत्तरदायी होगाहोंगे

write off
बट्टे खाते डालना

write to the regional office for further information
और जानकारी के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को लिखेंलिखा जाए

write up
आलेख

written off
बट्टे खाते डाला गया

written statement
लिखित बयान

wrong information
गलत जानकारी

wrongful
दोषपूर्ण, सदोष